Here is collection of some short Sad Shayaris. Kindly check sad Shayari page for more Shayari and quotes.
कभी इन राहों पर,
आया तो करो,
सुनसान है बिल्कुल,
देख जाया तो करो,
यादें उन लम्हों की,
ताजा तो कर जाया करो।
मौत तेरा डर नहीं,
जो रात हर बाहर होता है,
जो लेकर नाम किसी का,
गलियों में उसे ढूंढता है।
चाहत कम नहीं है,
बस तुम्हारे पीछे नहीं आऊंगा,
हमेशा बात शुरू करू मैं,
इतना नीचे नहीं गिर पाऊंगा,
होना हुआ कुछ,
तो शुरू तुम करोगे,
जज्बात मैं बस इक बार ही,
बयान कर पाऊंगा।
कभी इन राहों पर,
आया तो करो,
सुनसान है बिल्कुल,
देख जाया तो करो,
यादें उन लम्हों की,
ताजा तो कर जाया करो।
उ | |||||||||||||||
जो रात हर बाहर होता है,
जो लेकर नाम किसी का,
गलियों में उसे ढूंढता है।
चाहत कम नहीं है,
बस तुम्हारे पीछे नहीं आऊंगा,
हमेशा बात शुरू करू मैं,
इतना नीचे नहीं गिर पाऊंगा,
होना हुआ कुछ,
तो शुरू तुम करोगे,
जज्बात मैं बस इक बार ही,
बयान कर पाऊंगा।
No comments:
Post a Comment