Monday, April 20, 2020

बात होती खत्म अगर

बात यही खत्म तो होती,
खोया ना अगर होता सब हमने,
हमारे गहरे जख्मों का,
लेना है हिसाब हमने,

खुदा हमें चाहता है कितना,
अब ये जानना है हमने,
बात शुरू की कहा थी हमनें,
अब बात करनी है पूरी हमने,
दर्द देती है दिल में रखी बातें,
बातों का असर दिखाना है हमने।


No comments:

Post a Comment