Saturday, May 2, 2020

गुजारे हूँ किस दर्द से। Sad Poetry


गुजरा हूँ किस दर्द से,
किसे दू बता,
सुनने वाला है क्या,
यहाँ कोई पुकार,
ये दिल भी अब,

है बदल रहा,
ये चमन भी,
है उजड़ रहा,
कोई है क्या यहाँ,
जिसे मेरी जरूरत है,
बता दो कोई क्या,
जीने की वजह कोई,
हैं बाकी अब क्या।
















No comments:

Post a Comment